लखनऊ

लगातार तीसरी बार पुलिस के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किए गए युवा समाज सेवकपं० उत्तम शुक्ला

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा थाना क्षेत्र चौबेपुर के ब्रह्म नगर निवासी युवा समाज सेवक जनता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पं० उत्तम शुक्ला को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना कानपुर नगर के अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव पीपीएस के द्वारा पं० उत्तम शुक्ला कों कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से प्रशस्त्र पत्र दिया पं० उत्तम शुक्ला को यह सम्मान पुलिस के अधिकारी के द्वारा इसलिए दिया गया है कि उनके द्वारा जनपद कानपुर नगर में विभिन्न पर्व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के साथ-साथ वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य के दृष्टिगत समय-समय पर शांति व्यवस्था अमन चैन बनाए रखने में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अति सहयोग करते हैं जिस हेतु अधिकारी के द्वारा उनकी भूर भूर प्रशंसा की गई एवं उनका आभार व्यक्त किया गया उनके इस सराहनीय कार्य और योगदान के लिए यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया है कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना छावनी के पास में बने एल आई यू ऑफिस में बुलाकर पं० उत्तम शुक्ला को अधिकारी के द्वारा सम्मान पत्र सौंपा गया इस सम्मान पत्र के मिलने के बाद में पं० उत्तम शुक्ला के पास में उनके शुभ चिंतकों के द्वारा फोन पर एवं संदेश के माध्यम से बधाई एवं सूचनाओं देने वालों का ताँता लगा रहा पं० उत्तम शुक्ला को सम्मान मिलने के बाद में क्षेत्र में खुशी की लहर दिखाई दी एवं ऐसे नौजवान युवा समाज सेवक को पुलिस के द्वारा लगातार तीसरी बार सम्मानित किया गया है राजनीतिक व्यक्तियों से लेकर देश प्रदेश के कोने-कोने से बधाई एवं संदेश प्राप्त हो रहे हैं पं० उत्तम शुक्ला ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद में सर्वप्रथम कानपुर नगर के सुप्रसिद्ध बाबा श्री आनंदेश्वर धाम परमट में पहुंचकर दर्शन किए इसके पहले भी थाने स्तर से कई बार सम्मानित हो चुके हैं पुलिस के अधिकारियों से लगातार तीसरी बार सम्मानित किए गए हैं पं० उत्तम शुक्ला सम्मान को प्राप्त करने के बाद में पं० उत्तम शुक्ला नें कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का आभार व्यक्त किया एवं अधिकारियों कों धन्यवाद ज्ञापित किया

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button