परसपुर विवेचक दरोग़ा जी मीडिया को न्यायालय में रिपोर्ट देने की बात कहें,एसपी सीओ पत्रकार से दरोगा जी की काबिलियत पर माफ़ी मांगें !

परसपुर विवेचक दरोग़ा जी मीडिया को न्यायालय में रिपोर्ट देने की बात कहें,एसपी सीओ पत्रकार से दरोगा जी की काबिलियत पर माफ़ी मांगें !
Gonda
*प्रकरण – पंद्रह वर्ष नाबालिग लड़की सात दिनों से लापता,गोंडा पुलिस छान रही खाक,लड़की का आज तक नहीं लगा पाई गोंडा परसपुर पुलिस कोई भी सुराग !
*प्रकरण की जानकारी पर थाना विवेचक जी वरिष्ठ पत्रकार पर भड़के, पत्रकार को अधिकारी,बास न होने तक की दे डाली संज्ञा,आडियो वायरल !
ALOK MISHRA
Global Times7 News Network Lucknow Uttar Pradesh
17March 2023
Gonda /Lucknow !
आपको बताते चलें पूरा मामला प्रदेश राजधानी के गोंडा जनपद कैरनालगंज परसपुर थाना से जुड़ा हुआ है,
विदित हो कि जनपद के परसपुर थाना के मधाई पुर खण्डेराय गांव निवासी अपनी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी का पीड़ित पिता
मंगल सिंह थाना पुलिस को तहरीर देते हुए अचानक गायब हो जाने की सूचना व बेटी को बरामद कराये जाने की न्याय की गुहार थाना पुलिस से लगाई थी।
जहां आज सात दिन बीत जाने के बावजूद भी कैनाल गंज परसपुर थाना पुलिस द्वारा कोई सुराग तक नहीं लगाया जा सका है, दूसरी ओर बेटी के अचानक गायब हो ने के मामले को लेकर परिजन भी किसी अनहोनी जैसी सुचना घटना से सशंकित भी हैं।
बुधवार को मीडिया में जानकारी देते हुए मंगल सिंह ने बताया कि विगत 10 मार्च को बेटी के अचानक अपहरण जैसी घटना से संबंधित वारदात को लेकर क्षेत्रिय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया। बावजूद अब तक कोई सूचना,जानकारी सुराग तक नहीं लग पाया है।
पीड़ित मंगल सिंह ने मीडिया को यह भी बताया कि दौरान पुलिस द्वारा कोई सकारात्मक जानकारी भी नहीं प्राप्त हो सकी है , वह मामले को लेकर काफी परेशान व चिंतित है पीड़ित का कहना है ,बेटी नाबालिग है, कोई भी हादसा हो सकता है।
पत्रकार के द्वारा जानकारी लेने पर विवेचक दरोग़ा ने उल्टा दिखाया पत्रकार पर रौब!
पूरे प्रकरण को लेकर मीडिया टीम पत्रकार पत्रकार द्वारा जब घटना क्रम की विवेचना कर रहे दरोगा से बात कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो परसपुर थाना दरोगा घटनाक्रम विवेचक शसांक गुप्ता उल्टा वरिष्ठ पत्रकार ही भड़क उठे। उन्होंने अपना अधिकारी न होने व अपनी जांच पड़ताल रिपोर्ट न्यायलय में भेजने की बात कह दी।
पत्रकार पर गरजते हुए दरोगा जी बोले कहा आप कौन होते हैं,, जानकारी लेने वाले हम न्यायालय को देंगें जानकारी !
बताना है कि वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह जोकि ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क के मुख्य चीफ एवं पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि) लखनऊ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारणी कमेटी में प्रदेश महासचिव
सचिव के पद पर भी वर्तमान में सेवा दे रहे हैं।
जब वरिष्ठ पत्रकार के साथ थाना पुलिस ऐसा रवैया अपना रही तो
अब सोचिए आम आदमी उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे कर्मचारियों से क्या उम्मीद रखे,
जब एक बड़े संगठन के प्रदेश सचिव अथवा बड़े नेटवर्क के ऑनर के साथ ऐसे अभद्रता पूर्वक बात किया जा रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है आम आदमी अपने आपको उत्तर प्रदेश की पुलिस से क्या उम्मीद रखती होगी, यही एक बड़ा सवाल भी उठता है ।
पत्रकारों के नाम पर थाना विवेचक को इतनी नफरत क्यों ?
वहीं ग्लोबल टाइम्स अस्सिटेंट द्वारा एसपी गोण्डा द्वारा जब इस प्रकरण पर बात किया गया तो सरलता से अपनी बात रखते हुए एक विवेचक के तरफ से माफी मांगने की अपनी बात रखी । और तत्काल सीओ करनैलगंज से पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश देने की बात कही । ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क द्वारा कैनाल गंज सीओ की ओर से भी ऐसे शब्दों में वरिष्ठ पत्रकार से बात करने वाले बयान पर विवेचक दरोग़ा जी पर आपत्ति जताते हुए निंदा करते हुए समझाने की बात कही ।
चलिए अब आगे देखते हैं, विवेचक दरोग़ा शसांक गुप्ता जैसे तेज तर्रार एसआई मीडिया को जूते के नोक पर रखने वाले, इस मामले को और कितने दिन में हलकरते हुए नाबालिग बेटी को परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं,,
पूरे प्रकरण पर
संजय सिंह पत्रकार समाज कल्याण समिति के सचिव का कहना है, हमारे पास पत्रकारों हितों के रक्षा के लिए मजबूत संगठन है,, मजबूत नेटवर्क है,, हमारा उद्देश्य किसी के भावनाओं को आहत न करके समाज को अच्छा संदेश देना है,,, जबकि इस मामले को लेकर उन्हें ज़रा सी भी नाराजगी नहीं, उनका कहना ऐसे ही कर्मचारी अधिकारी विभाग में भरे हुए हैं,यह दूषित मानसिकता परिचायक है,यह नाकामयाबी के लक्षण हैं, ऐसे कर्मचारियों द्वारा पुलिस महकमा और भी बदनाम होता जा रहा है, जिसमें कि जनता का भरोसा उठ रहा है,ऐसे मामलों में क्या करना है, उच्च अधिकारी जानें !
मीडिया में जानकारी देते हुए संगठन प्रदेश सचिव ने यह भी कहा यह दस – दस रूपये की दलाली करने वाले कुछ पत्रकारों की देन है! जो आज अच्छे पत्रकारों के साथ ऐसा हो रहा है,आज अच्छे पत्रकारों को क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,,उन्होंने यह भी कहा हम पत्रकारिता जगत के गिरते स्तर को लेकर बेहद चिंतित हैं। यहां एक बड़े बदलाव की आवश्यकता है।
तभी हमें ऐसे लोगों से निजात मिल सकेगा और जनता को न्याय भी मिल सकता है । साथ मीडिया को सम्मान भी प्राप्त हो पायेगा। कोई भी सरकार तभी सफल सरकार मानी जाती है, जब उसका सूचनातंत्र निर्भीक सुचारू रूप से समाज में कार्य कर सके और उसका सम्मान हो जहाँ इस कड़ी को तोड़ने का प्रयास होने लगे वहीं से समाज में जंगलराज कायम होने लगता है।
रिपोर्ट ~संकलन कर्ता आलोक मिश्रा
उपरोक्त संदर्भित प्रकरण में शेष खबर अगले अंक के पबलिशन में,
आगे पढ़ते रहिए जुड़े रहिए ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क लख़नऊ उत्तर प्रदेश हर कदम सच के साथ!