उत्तर प्रदेशलखनऊ
पाटन धानी खेड़ा मुख्य मार्ग परखरझारागांव में बिजली का पोल गिरा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र के खरझारा गांव में पाटन धानीखेड़ा मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल मेन रोड पर गिर गया पोल गिरने से मेन लाइन का तार रोड के उस पार चला गया और पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया बारिश के साथ आये तेज तूफान से बिजली का पोल धराशायी हो गया। तेज बारिश की वजह से इस अधिक चलने वाले मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बन्द था आंधी पानी ओला गिरने के कारण रोड पर कोई आदमी नहीं दिखा नही तो हो सकती थी कोई वडी घटना नहीं हुई
वही लाल कुआं ऊंचगांव मार्ग पर घाटमपुर चौराहे के पास मेन रोड पर तेज आंधी पानी आने से मेन रोड पर पेड़ गिर गया लगभग तीन चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते का आवागमन चालू हुआ