राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का हुआ आयोजन

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
24 अप्रैल 2023
#फफूँद,औरैया।
24 अप्रैल सोमवार सतत विकास के स्थानीयकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में जिन 27 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनमें भारत भी एक है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ कोआश्वासन दिया है की हम भारत में 2030 तक स्थानीय स्तर पर सतत विकास करेंगे और जिसका कि लोगों दिया है कि कोई पीछे न छूटे समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में ला करके एक सशक्त व्यक्ति का निर्माण करेंगे और एक सशक्त पंचायत का निर्माण करेंगे इसी पर पंचायती राज विभाग ने नौथी में दी है।
इन विषयों को जैसे कि स्वस्थ गांव बाली तहसील गांव महिलाएं तहसील गांव सुशासन वाला गांव आत्मनिर्भर गांव पर्याप्त जल एवं हरा भरा गांव स्वच्छ गांव जैसी 9 विषय पर पंचायती राज विभाग ने दिए हैं जिन पर सभी पंचायतें काम कर रही है इसी के तहत आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर इन विषयों पर जिले में अच्छा काम करने वाली 14 पंचायतों को मुख्य कार्य अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर लाल सिंह ने पुरस्कृत किया है।जिनमें कोठीपुर गांव से प्रधान अमरेश पांडे, बूढादाना से प्रधान मोहित सिंह, गांव नवीमोहन सहार से प्रधान धर्म शंकर, गांव एरवाटीकुर से प्रधान सरमन सिंह,गनूपुर से प्रधान रीना देवी, रामपुरा से प्रधान नीलम, गांव एरवाकुहली से प्रधान चंद्रशेखर, गाजीपुर से प्रधान मुकेश बाबू, पटना बेला गांव से प्रधान कृष्ण चंद्र, वानमऊ गांव से प्रधान प्रीति देवी, चंदनाऊ दयालसिह गांव से प्रधान वेद प्रकाश, सरांय से प्रधान इंद्रवती, बैवाह गांव से राम लखन, वीरपुर एरवा से प्रधान जयचंद शामिल रहे।