पुलिस परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र कानपुर

राजेन्द्र सिंह
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज: जनपद में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कन्नौज पुलिस-प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परीक्षा केंद्रों की CCTV कैमरे से निगरानी हो रही है कहीं गड़बड़ी की तो सख्त कार्रवाई होगी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।
जिसके क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र कानपुर जोगेन्दर कुमार व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा आज आयोजित उ0प्र0 नागरिक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरो, सुरक्षा उपकरण आदि का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी पता चलते ही ऐसे अभ्यर्थी की हर संभव मदद कर समय से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहायता करेंगे । अभ्यर्थी ट्रैफिक की समस्या ना होने पाये इस लिये परीक्षा केंद्र वाले प्रत्येक मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है जो जाम से निपटने का काम करेगी।