थ्रेसर में जाने से मजदूर की मौत

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कथगवां के पास थ्रेसर में मूंठ लगाते वक्त मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। थाना अंतर्गत अरबिंद उर्फ छोटे उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र अहिबरन सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इकदिल शुक्रवार को लगभग 2 बजे शिव कुमार यादव के खेत में थ्रेसर में गेहूं का मूंठ लगा रहे थे तभी अचानक शरीर का बैलेंस बिगड़ने से मूंठ लगाते वक्त थ्रेसर में चला गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही मय फोर्स के मौके पर पहुँचे इकदिल थानाध्यक्ष कृष्णालाल पटेल ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को थ्रेसर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ट्रेक्टर चालक रिंकू राजपूत पुत्र शिवराम सिंह निवासी दौलतपुर मौके से फरार हो गया। पीड़ित पिता अहिबरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे चार बेटों में अरबिंद सबसे छोटा था। जिसकी शादी लगभग 5 वर्ष पहले शिन्दू निवासी मैनपुर जनपद गाजीपुर से हुआ था। मृत अपने पीछे लगभग 2 साल का लड़का छोड़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कृष्णालाल पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है।