सैन्ट्रल बैंक के एटीएम में घुसकर की तोड़फोड़

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 28 अप्रैल 2025*
*#अछल्दा,औरैया।* कस्बा अछल्दा सैन्ट्रल बैंक के बाहर लगे एटीएम में घुसकर उसमें लगे एसी का सामान तोड़ दिया सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों द्वारा एटीएम में लगे सामान को टूटा देख थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
अछल्दा कस्बा के स्टेशन बाजार स्थित सैन्ट्रल बैंक के बाहर लगे एटीएम में घुसकर उसमें लगी ऐसी को तोड़ दिया वहीं व एटीएम के बाहर लगे अलार्म सिस्टम को तोड़कर सीसीटीवी कैमरे को जमीन की तरफ कर दिया वहीं बैंक के बाहर लगे जैनरेटर की वायरिंग को तोड़कर बैंक के मैन गेट पर लगे चैनल को बांध दिया सुबह जब बैंक कर्मी अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने एटीएम में टूटफूट देखी बैंक मैनेजर ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रमेश सिंह व कस्बा इंचार्ज ब्रजेश सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की lबैंक मैनेजर गौरव बक्श ने बताया कि एटीएम वेंडर को सूचना दी गयी है, आकर वे चेक करेंगे। वही थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि एटीम के सामने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में एक मंदबुद्धि व्यक्ति की शिनाख्त हुई है।फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।






