उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिकायतों का समय से करे निस्तारण-डीएम

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 52 शिकायतें 10 का हुआ निस्तारण

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील बिधूना में फरियादियों द्वारा दी गयी शिकायती पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को तहसील दिवस में एक ही शिकायत के लिए बार-बार न आना पड़े। शिकायतों का निस्तारण कर लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना भी दी जाए इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 52 फरियादियों की शिकायतों में 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। राम मोहन पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत अटठैसी भूमि संख्या 165 तालाब,164 खलियान एवं 167, 168 नाली पर ग्राम के कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को निकलने एवं फसल उठाने में नाली द्वारा पानी की निकासी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें। पान कुमारी पत्नी प्रेम बाबू शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह एक गरीब एवं बीमार व्यक्ति है जो कि छिबरामऊ में रहकर गुजारा करता है प्रार्थी का मकान ग्राम खानजहांपुर चिरकुआ में है जिस मकान में मेरे चार भाइयों में केवल रामबाबू रहते हैं और तीन भाई बाहर रहकर मजदूरी आदि करते हैं तथा तीज त्यौहार पर घर आते जाते हैं जैसे मेरे जेठ रामबाबू, जयप्रकाश, गोविंद ने जबरिया मेरी सभी जगह पर नींव भरकर कब्जा कर दिया है जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ बिधूना को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करवाएं।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका संज्ञान लेकर सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर मामलों को देखें और नियमानुसार समयबध्यता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर की गई अनियमितता/ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अर्चना श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बिधूना, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button