उत्तर प्रदेश
पूर्व सैनिक के निधन से उनके पैतृक गांव में फैली शोक की लहर।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी/ औरैया
ग्राम सूखमपुर निवासी पूर्व सैनिक शिवराम का अचानक ह्रदायगति रुकने से निधन हो गया। निधन का समाचार सुनते ही परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।सरल स्वभाव और प्रभावशाली व्यक्तित्व के शिवराम ने सेना में नौकरी करके देश की सेवा की।उनका कहना था कि कारगिल के युद्ध में उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था और दुश्मनों की सेना का डटकर मुकाबला करके उन्हें परास्त करने में अहम भूमिका अदा की।उनके निधन से सूखम पर ही नही बल्कि पूरे कस्बा कंचौसी में दुख और शोक की लहर है। लोगों ने उनके दिवंगत आत्मा की शांति ब परिजनों को धैर्य रखने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।