ट्राली चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर,दखलीपुर में एक किसान की ट्रेक्टर ट्राली को चोरी करके ले जाते समय ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों को थाने ले गयी।
फफूंँद थाना के गांव माखनपुर दखलीपुर निवासी किसान राजाराम ने शुक्रवार रात अपना ट्रैक्टर और ट्राली गांव में बने टावर के पास खड़ा कर घर चले गये।
राजाराम ने बताया की रात लगभग ढाई बजे चार लोग सोनालिका ट्रैक्टर लेकर गांव में पहुंचे और उनके ट्रैक्टर में लगी ट्राली निकालकर अपने ट्रैक्टर में लगाकर भागने लगे। आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गयी। घर से बाहर निकले तो देखा की ट्राली चोर उनकी ट्राली ले जा रहे हैं। जिस पर वह चिल्लाता हुआ ट्रैक्टर के पीछे भागा। तब तक तमाम ग्रामीण भी वहां पहुंच गये, और ट्रैक्टर व उस पर सवार चार लोगों को घेर कर पकड़ लिया। चोरों की जानकारी देने के लिए थाने फोन किया लेकिन फोन नही उठा तब 1076 पर सूचना दी। इसके एक घंटे बाद पुलिस गांव पहुंची और चोरों को ट्रैक्टर समेत थाने ले गयी। घटना की पुलिस को तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया की वह मीटिंग में हैं बाद में जानकारी देंगे।






