उत्तर प्रदेशलखनऊ

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

17अक्टूबर2022
कानपुर देहात।
मजदूरी कर वापस घर आ रहे बाइक सवार की अचानक रोड पर गायों का झुंड आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। मौत की सूचना मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की फौती सूचना पर शिवली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना के बाबत कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव निवासी सुनीता पत्नी रमाकांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके पति कानपुर में मजदूरी करते थे। जहां मजदूरी कर बीते 15 अक्टूबर को बाइक से वापस घर आ रहे थे। अभी वह शेखूपुर के समीप ही पहुंचे थे कि अचानक खेतों की तरफ से भागकर एक गायों का झुंड आ गया। जिसे बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें पीछे बैठे उसके पति उछलकर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आ गई ।साथ ही बाइक चला रहे प्रमोद पुत्र रामबाबू निवासी कंजती थाना चौबेपुर को भी गंभीर चोटें आई हैं। वह अपने पति को उपचार के लिए कानपुर हैलट ले गई। हालत गंभीर होने के चलते उसने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां 16 अक्टूबर की रात 9 बजे डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। जिससे घर में कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पति का शव लेकर वह घर आई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button