उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे व लूट के माल को खरीदने वाला एक ज्वेलर्स को भी किया गया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा~आपको बताते चलें पकड़े गए लुटेरे कई जनपदों में वारदातों को दे चुके थे अंजाम व पकड़े गए लुटेरों के अलग-अलग थानों में 28 अपराधिक मुकदमे दर्ज है।जिनके कब्जे से सोने-चाँदी के आभूषण, नकदी, घटना में प्रयुक्त लूटी हुयी मोटर साइकिल तथा अवैध असलाह भी बरामद हुए ।
आपको बता दे नगला मिठ्ठू पोस्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद निवासी ने चौबिया थाना पर तहरीर दी थी कि जब वह अपनी पत्नी व अपनी साली के साथ ग्राम खेडा हेलू जा रहा था तभी 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा खेड़ा हेलू नाले के पास उनके साथ मारपीट की गयी तथा उनसे आभूषण छीन ले गये ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबिया ने मामला पंजीकृत किया गया था।
एसओजी/सर्विलान्स व थाना चौबिया पुलिस को सुचना मिली की लूट की फिराक में 3 अभियुअक्त अगूपुरा ओवरब्रिज एक्सप्रेस-वे के नीचे खडे हुए है ।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा टैक्टिकल तरीकों का प्रयोग कर 02 को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अँधेरे का फायदा उठाकर 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा ।
पकड़े गये अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण तथा 02 अवैध तमन्चा बरामद किये गये । बरामद आभूषणों के सम्बन्ध में अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम 03 लोगों द्वारा दिनांक 06.04.2023 ग्राम खेड़ा हेलू के पास से मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति से इन आभूषणों को लूटा था तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि जनपद फिरोजाबाद में एक सुनार से हम लोगों द्वारा यह मोटर साइकिल व नकदी की लूट की गयी थी ।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम को 20 हजार रु का पुरस्कार दिया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button