सन्दिग्धावस्था मे युवक ने खाया जहर- कानपुर में मौत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में सन्दिग्धावस्था मे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। पड़ोसियों के देखने पर वह जिला अस्पताल लेकर गये जहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होगई। थाना क्षेत्र के गांव अमौलिया (पीपरपुर) निवासी 44 वर्षीय अजय कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व राम सेवक 5 भाई है। चार भाई चंड़ीगढ़ में रहकर प्राइवेट नोकरी करते हैं। अजय कुमार अपने घर पर अकेला रहकर खेती किसानी करके अपना भरण पोषण करता था। किसी बात को लेकर उसने बुधवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों के देखने पर उसको लेकर चिचौली अस्पताल गये जहां से उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। कानपुर में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पड़ोसियों ने भाइयो को सूचना दी मृत्यु की खबर जब भाइयो को दी गई। तो कोहराम मच गया।मृतक की शादी नही हुई थी।