उत्तर प्रदेश

अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से उड़ाए गये नकद व लाखों रुपए के जेवरात

उत्तर प्रदेश

अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से उड़ाए गये नकद व लाखों रुपए के जेवरात

 

सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई घटना की गहनता से छानबीन

 

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*

*राकेश कुमार मिश्रा*

*उपजिला संवाददाता*

*11 सितम्बर 2024*

 

शिवली ,कानपुर देहात |

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तिलयानी गांव में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों को अपना निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए, सुबह जब घरों के सदस्यों को घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो सभी अवाक रह गए , पीड़ितों द्वारा हुई वारदात की जानकारी पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची शिवली पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल की गई | प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत मांडा के मजरा तिलियानी में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा बाबूराम कुशवाहा के घर पर घावा बोलकर अलमारी में रखे मैक्सी ट्रक की किस्त के लिए 25000 रुपए नगद, सोने की जंजीर, दो अंगूठी, चार माला, दो जोड़ी पायल चुरा ले गए बाबूराम का बेटा राधेश्याम गाजियाबाद गया था, उसकी पत्नी शिवानी ने बताया है कि वह अपनी ननद के साथ छत पर सो रही थी इसी दौरान रात को घर में घुसे अज्ञात चोरों दु उसके घर में रखी नगदी तथा जेवर पार कर दिए वहीं एक अन्य पीड़ित हरिकिशन कुशवाहा ने बताया है कि उनका पुत्र बबलू फौज में नौकरी करता है जो हरियाणा में तैनात है। सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा हुआ सोने का हार, चार सोने के कंगन, मांग बिंदी ,नथुनी, एक अंगूठी, दो जोड़ी झाला, जंजीर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी कमर पेटी, तथा 50000 रुपए नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं, हरिकिशनपुर गांव निवासी महिला सोनी देवी ने बताया है कि उसकी बहू चंपा देवी घर में सो रही थी सोमवार की देर रात्रि खटपट की आवाज सुनी तो चंपा जाग गई चोर घर से बक्सा उठा ले गए जिसमें की एक जोड़ी पायल, दो बिछुआ, चार जोड़ी तोड़िया, एवं 10000 रुपए नगद रखे थे। थाना इंचार्ज शिवली कृष्णानंद राय ने बताया है कि फील्ड यूनिट की टीम व डॉग स्क्वाड की टीम की मदद से घटनास्थल की पड़ताल की गई है अभी पीड़ितों की ओर से इन घटनाओं संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button