उत्तर प्रदेशलखनऊ

समस्त अधिकारी व नोडल विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्ड बनवाने हेतु मुहीम चलाएं, जिला अधिकारी

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु बिना किसी अवकाश के नियमित कैम्प स्थापित किये जाए।

बी0एल0ई0 द्वारा लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

प्रत्येक नगर पालिका /परिषद कार्यालय अथवा वार्ड वार कैम्प स्थापित करें अधिशासी अधिकारी।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20 फरवरी 2023


      
         उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बचे हुए गोल्डन कार्डों की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियो व चिकित्सकों को दिए| उन्होंने गोल्डन कार्ड की पूर्व में प्रगति की समीक्षा की जिसमें परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सही न मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अब प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने एम0ओ0आई0सी0 के साथ बैठ कर गोल्डन कार्ड बनने में आने वाली परेशानी को हल कर प्राथमिकता पर गोल्डन कार्ड बनवाएं। उन्होंने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिए कि सभी अपने  ग्रामीण क्षेत्र हेतु खंड विकास अधिकारी को व नगरीय क्षेत्र हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी को शेष छूटे हुए कार्डों की सूची उपलब्ध कराएं व सार्वजनिक स्थान पर कैम्प आयोजित कर शासन से प्राप्त सूची के अनुरूप शत प्रतिशत गोल्डन कार्डों को बनाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी अपने-अपने कार्यालयों में गोल्डन कार्ड हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूकता लाते हुए कैम्प आयोजित कर शत प्रतिशत कार्ड बनवाए एवं वार्डवार भी कैम्प आयोजित करें। 
         जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त हुई लिस्ट को समस्त अधिशासी अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से क्षेत्रवार सूची आज ही उपलब्ध कराई जाए, जिसके उपरांत निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार प्रस्तावित स्थलों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे व क्षेत्रीय आशा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित परिवार को नियत तिथि एवं स्थान पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी से लिस्ट में दर्शाए गए लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को लाए एवं आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्ही के द्वारा परिवारों के सदस्यों को प्रोत्साहित करें व गोल्डन कार्ड के फायदे बताते हुए कार्ड बनवाएं एवं विशेष बैठकें आयोजित कर जनजगरूगता लाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति रुचि से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें एवं आने वाले कल हेतु तैयार भी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड पूर्ण रूप से नि:शुल्क है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों को सरंक्षण, हरा चारा, अस्थाई गौशालाओं के निर्माण कार्य एवं विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं में प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0सिंह,  जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button