उत्तर प्रदेश

पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्पों के आवेदनों को किया गया कन्फर्म

उत्तर प्रदेश

पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्पों के आवेदनों को किया गया कन्फर्

ग्लोबल टाइम्स 7,1151 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता Pushpendra Singh अकबरपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात 23 सितंबर 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि कृषि निदेशालय उ0प्र0 (पीएम-कुसुम/सोलर), कृषि भवन, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मे प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम ) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन बुकिंग किये गये सोलर पम्पों को दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म कर दिया गया है, जिसकी सूचना लाभार्थी किसान के पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नं0 पर प्रेषित की गयी है।

 उन्होंने समस्त सम्बन्धित लाभार्थी किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज एस0एम0एस0 के माध्यम से अपने मो0नं. पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान के माध्यम से जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी बैंक शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कर, चालान की प्रति, अपने आधार, भू अभिलेखों की छायाप्रति सहित विकास भवन माती के कक्ष सं0 314 में श्री राजेश श्रीवास्तव योजना सहायक को उपलब्ध कराये, जिससे नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कर सोलर पम्प को यथाशीघ्र स्थापित कराया जा सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button