उत्तर प्रदेशलखनऊ

रंजीतपुर पवन तनय धाम में बागेश्वर सरकार की हनुमत कथा की तैयारियां अंतिम चरण में

स्वास्थ विद्युत पेयजल शौचालय तथा सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

कार्यक्रम में आने वालों के लिए दूर बनेगा पार्किंग स्थल

18 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जहां बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जी के द्वारा हनुमान कथा को तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है जिसकी तैयारियां रंजीतपुर पवन तनय आश्रम में जोरों से चल रही हैं वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा वेरी कटिंग समेत अधिकारियों के ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिए गये हैं बिजली विभाग भी जर्जर तारों को बदलकर नए तारों को लगाने में जुटा है जिससे बिजली की आपूर्ति में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो वही पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही रास्ते में कूड़े के ढेर हटाए जा रहे हैं कार्यक्रम में कुल 41 निरीक्षक 141 उपनिरीक्षक 365 हेड कांस्टेबल 4pi हल्के वाहनों के साथ 40 टी आई 100 बैरियर के साथ पूरा प्रशासनिक अमला रस्सा पार्टी, क़ेन, पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है आपको बताते चलें कानपुरै देहात की मैथा तहसील क्षेत्र के रंजीतपुर पवन तनय आश्रम में बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा व दिव्य दरबार का आयोजन 17 से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसकी तैयारियां प्रशासन व मंदिर के कार्यकर्ता आयोजक सुनील शुक्ला अवनीश दीक्षित की पूर्ण देखरेख में चल रही हैं वहीं प्रशासन भी कार्यक्रम में कोई भी कोताही नहीं छोड़ना चाह रहा है सभी विभागों के कमंचारी दिन-रात छोटी मोटी कमियों को दूर करने में जुटे हुए हैं पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यक्रम को देखते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए गड्ढों को भरकर समतल कर रहा है पवन तनय आश्रम के महंत ने बताया कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है सभी लोग आकर के कार्यक्रम को उपस्थित होकर देखें और आशीर्वाद प्राप्त करें

Global Times 7

Related Articles

Back to top button