आईपीएल मैचों में खाई बाड़ी व सट्टा गैंग का किया भंडाफोड़

एसओजी टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 5 को दबोचा
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 अप्रैल 2023
#औरैया।
एसओजी औरैया व थाना कोतवाली औरैया की गठित पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आईपीएल मैचों में खाईबाड़ी व सट्टा खिलाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ कर गैंग के 05 अभियुक्तों गिरफ्तार किया। सीओ सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि 10/11अप्रैल 2023 की रात्रि को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दुकान पर बैठ कर बड़े स्तर पर नंबर सिस्टम व आईपीएल सट्टे की खाईबाड़ी कर रहें है। पुलिस टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेरा बंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवकुमार पुत्र विजय नारायण पाल निवासी सत्तेश्वर पश्चिमी मोहल्ला थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, राहुल शर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी समरथपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, अर्जुन सोनी पुत्र अरविन्द सोनी निवासी सत्तेश्वर पश्चिमी मोहल्ला थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, अक्षय सेंगर उर्फ रज्जू पुत्र रणधीर सिंह निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, नादिर पुत्र खालिद निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर 03 अभियुक्त मौके से फरार हो गयें। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी से घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन, खाईबाड़ी में लगे सट्टे के 23,140 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि भागे हुए 03 अभियुक्त रवि निषाद निवासी खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, गुफरान निवासी खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व कन्हैया राजपूत निवासी गायत्री नगर कोतवाली औरैया जनपद औरैया है। इन्हीं के मदद से हम सभी मिलकर सट्टा लगाने का काम करते थें तथा लोगों को कम समय में ज्यादा रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आईपीएल में सट्टा खिलाते हैं। आज भी हम लोग आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे थें परन्तु पकड़े गये और वह चकमा देकर फरार हो गये।