नौ अप्रैल को बिधूना में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

बिधूना व्यापार एसोसिएशन के इस शिविर में विशेषज्ञ करेंगे उपचार
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
6अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना व्यापार एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्थानीय रामलीला मैदान बेला बाईपास पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी शिविर के संयोजक सुमेंद्र पोरवाल, गिरिराज, राकेश गुप्ता, कांत कुमार, पिंकी गुप्ता ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कानपुर के वेदांता हॉस्पिटल के डॉ गोविंद त्रिवेदी, डॉ शिवांश त्रिवेदी, डॉ जया त्रिवेदी, डॉ मयंक पोरवाल, डॉ एसएस झा, सामर्थ बोहरा यूरोलॉजिस्ट, डॉ नदीम, डॉ एके, डॉ एसपी सिंह, डॉ अलका चौहान सिंह, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ अनुराग गुप्ता, प्रशांत पांडे के साथ अस्पताल के चिकित्सा कर्मी भी मौजूद रहेंगे और मरीजों का आधुनिक मशीनों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्यों ने क्षेत्रीय मरीजों से उक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर से लाभान्वित होने की भी अपील की है।