लखनऊ

जेके कैंसर संस्थान में निशुल्क भोजन सेवा समिति के संचालक अशोक अग्रवाल का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन

हिमांशू मिश्रा, जीटी 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर

नरवल (कानपुर )। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में बने श्रीबालाजी मंदिर सलेमपुर (रूमा) को मूर्त रूप देने में और श्री बाला जी मंदिर के सामने बने वेद विद्यालय की स्थापना में राम रोटी निशुल्क सेवा समिति के संचालक संतोष अग्रवाल की अहम भूमिका रही, 76 साल की उम्र में हार्ड अटैक से संतोष कुमार अग्रवाल का निधन हो गया इनके द्वारा जेके कैंसर संस्थान में निशुल्क मरीजोंऔर उनके तीमारदार को निशुल्क भोजन कराने का प्रबंध करते थे,

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button