उत्तर प्रदेशलखनऊ

खनवर में कुश्ती दंगल आज

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन श्री खाकी बाबा तपोस्थली खनवर में शनिवार को किया गया है। इसकी जानकारी आयोजक बसपा विधान मण्डल दल के नेता रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने देते हुए बताए कि मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दौली के नेतृतव मे होने वाले कुश्ती दंगल का रोचक पहलू यह है कि विश्व प्रसिद्ध पहलवान बाबा लाडी इस लड़ाई में भाग लेंगे। इसके साथ नेपाल के देवा थापा व महावीर थापा जिनकी देश विदेश में तुती बोलती है लोगों के बीच पहलवानी का दांव पेंच दिखाएंगे। दंगल में नेपाल के अलावे दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, सहित उत्तर प्रदेश के मुगलसराय, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, सोनभद्र, अयोध्या, फैजाबाद, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया के नामी गिरामी पहलवान कुश्ती दंगल में भाग ले रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button