उत्तर प्रदेशलखनऊ
न्यायालय सिविल जज कोर्ट परिसर पर आचानक लाईट स्पार्किंग से एक गिलहरी चिपक मर गई और हड़कंप मच गया

ग्लोबल टाइम्स 7’0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात न्यायालय सिविल जज (जू0 डि0) न्यायिक मजिस्ट्रेट भोगनीपुर कानपुर देहात कोर्ट परिसर मे ट्रान्सफार्रम पर गिलहरी चिपक कर मर गई और बहुत जोरदार आवाज हुई और आग लग गई, चिन्गारियां फेकने लगा ट्रान्सफार्म और पूरे कोर्ट परिसर की लाईट गुल हो गई तार जर्जर होने के कारण स्पार्किंग होने से सारी लाईट गुल हो गई और बारिश की बौछार हो रही है।