उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाबा ब्रह्मदेव मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

6अप्रैल से झंडा,जवारे,के साथ भक्तों की उमड़ेगी भीड़।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,0026 कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी,औरैया
कस्बा कंचौसी के निकट ग्राम जमौली में प्राचीन बाबा ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में लगने वाला विशाल मेला इन दिनों सुर्खियों में है। दूर दूर से आने वाले भग्तों का यह तांता लगा हुआ है।हजारों लोग ढोल मजीरों के साथ नाचते गाते बाबा ब्रह्मदेव के दर्शन के लिए आ रहे है। मंदिर के आस पास सड़क के किनारे दूर दूर तक खाजा,मिठाइयों,खिलौनों,पत्थर की चक्कियां आदि दुकानें सजी हुई है।होली के एक माह बाद पूर्णिमा को लगने वाला यह मेला सौ वर्षों से भी पुराना है।यहां आसपास रहने वाले बुजुर्गों का कहना है कि मंदिर के पीछे खड़ा पीपल का पेड़ तीन सौ वर्षों से भी पुराना है और इसी पवित्र वृक्ष में बाबा ब्रह्मदेव का वास रहता है।मंदिर के पुजारी का कहना है कि जो भी भगतगण अपनी मनोकामना को लेकर बाबा के मंदिर में श्रद्धा भाव से आते है उनकी मनोकामना सकल मनोरथ अवश्य पूर्ण होती है।
जय हो बाबा ब्रह्मदेव जी की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button