उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुरू की गई नई मुहिम एक कैमरा शहर के नाम


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प्रशासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज के समय में सीसीटीवी बहुत ही कारगर साबित हो रहा है यह तीसरी आंख के रूप में जाना जाता है इसी कारण से कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक ने जनपद के व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने जिले में एक कैमरा शहर के नाम मुहिम का श्रीगणेश किया उन्होंने कहा आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की छोटी-बड़ी घटनाओं के अनावरण में भूमिका अहम रहती है बहुत से लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी-अपनी दुकानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए रहते हैं लेकिन जनपद में जिन लोगों ने नहीं लगाया है उन व्यापारियों और लोगों से दुकान और घर के बाहर कैमरा लगवाने की अपील पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के द्वारा की गई है उन्होंने कहा इस कैमरे की दिशा सड़क और गली की तरफ देखने के लिए सुझाव दिया ताकि किसी भी प्रकार की घटना कैमरे में कैद हो सके उन्होंने पुलिस का सहयोग करने की उम्मीद जताई है

आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश
जनपद में अभी बहुत ही कम लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर सीसीटीवी का इस्तेमाल नहीं किया है सीसीटीवी ना होने पर घटनाओं के बाद अपराधियों की पहचान के लिए कोई जानकारी नहीं मिल पाती जिस कारण अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को काफी समय लग जाता है वहीं अगर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तो पुलिस को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी इन्हीं सब चीजों को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद के लोगों से एक कैमरा शहर के नाम मुहिम शुरू की गई है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button