उत्तर प्रदेशलखनऊ

वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जों पर अब तक नहीं चला बाबा का बुलडोजर

दबंग भूमाफिया अधिकारियों की सांठगांठ से जमाए कब्जे

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
4 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

बिधूना तहसील क्षेत्र में वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर अधिकारियों की सांठगांठ से प्रभावशाली दबंग भूमाफिया अवैध रूप से कब्जे जमाए हुए हैं और शिकायतों के बावजूद भी इन अवैध कब्जों पर अब तक बाबा का बुलडोजर नहीं चल सका है वहीं इन अवैध कब्जों से प्रशासन की नियत पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है?
बिधूना तहसील क्षेत्र के ताजपुर, खरगपुर, बांधमऊ, बसई, भटपुरा, पसुआ, धनवाली, कुसमरा, बढिन, कटैया, हरदू, पुर्वा दुजे, कैथावा, अमृतपुर, रामनगर, बराहार, बंथरा, मऊ, कछपुरा, गूरा, साहसपुर, बमुराहा, चिरकुआ व सामपुर आदि गांवों में स्थित वन विभाग की बेशकीमती सरकारी भूमि पर प्रभावशाली दबंग भू माफियाओं द्वारा या तो अवैध रूप से मकान बना लिए गये हैं या फिर उन पर अवैध कब्जा जमा कर खेती की जा रही है। यही नहीं वन विभाग की भूमि पर खड़े पेड़ों की भी अवैध रूप से सरेआम कटान होती है देखी जाती है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे रहते हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि वन विभाग के अधिकारियों की दबंगों से मिलीभगत है शायद इसी कारण अवैध कब्जा करने वाले दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यूं तो सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चलाए जाने के भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जों पर अब तक बाबा का बुलडोजर चलता नजर नहीं आया है जिससे प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों की नियत पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button