कन्नौद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ , किया पदभार ग्रहण

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास
#कन्नौद, देवास म.प्र.
कन्नौद। कन्नौद बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सोमवार को अभिभाषक कक्ष न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ समारोह में विधिवत शपथ दिलाई। उक्त जानकारी बार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेन्द्र पांचाल ने देते हुए बताया कि शपथ समारोह कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज भवर, उपाध्यक्ष सचिन दुबे, सचिव रामप्रसाद रामू यादव ,सहसचिव नरेंद्र सिंह शेखावत,कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, , ग्रंथपाल संतोष वर्मा, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र पांचाल,को शपथ दिलाई गयी और पुष्प माला पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान वरिष्ठ वक्ताओं अतिथि ने बार और बेंच के बीच तालमेल पर जोर दिया। साथ ही वक्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए वादकारियों के हितों का भी ध्यान रखने की बात कही। नवनिर्चाचित बार अध्यक्ष मनोज भवर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करते हुए सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने निवर्तमान पदाधिकारियों का भी पुष्पमाला से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई । अवसर पर बार के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित थे और उन्होंने बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अधिवक्ता देवेंद्र पालीवाल ने किया एवं अंत में आभार बार के उपाध्यक्ष सचिन दुबे ने माना । उक्त जानकारी बार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेन्द्र पांचाल ने दी।
फ़ोटो 01 02 कन्नौद अभिभाषक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह का फोटो