लखनऊ

सिर्फ 1962 पर एक फोन घुमायें,पशु उपचार घर बैठे मुफ्त पायें

योगी सरकार की अनोखी पहल – पशुपालन विभाग

:- मोबाइल वेटनरी यूनिट सेवा से घर बैठे ही पशु का हो सकेगा समुचित इलाज – आर पी मिश्रा सीवीओ

Global Times7 News Network

Kanpur nagar!

योगी सरकार पशु पालकों को समुचित इलाज व्यवस्था आदि के लिए वेटनरी मोबाइल यूनिट के माध्यम से घर बैठे ही पशुओं के दवा इलाज सुविधाएं मुहैया कराने जा रही है, जहां पशु चिकित्सकों कहना है कि इस नई पहल से पशु पालकों को तो पशुओं के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था है ,साथ ही साथ जो भी अन्ना पशु सड़कों पर हुई घटना से ,रेलवे लाईन पर,खेतों पर लगे कंटीले तारों के कटकर चुटहिल हो जाते हैं और तड़पते रहते हैं इत्यादि समस्याओ से डाक्टर टीम द्वारा समुचित इलाज व्यवस्था हेतु निजात दिलाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है,
दूसरी ओर पशुपालकों को भी घरेलू पशुओं के इलाज आदि के लिए इधर उधर भटकने पर विवश होना पड़ता था, और प्राईवेट डाक्टरों का सहारा लेकर महंगाई के दौर में सीधे तौर पर थैली में असर डालता था,उस पर भी लगाम लगाने का प्रयास हो सकेगा,
शासन स्तर से जारी निर्देशों के मुताबिक
जनपद के सभी विकास खंडों में पशुपालन विभाग द्वारा एक एक पशु उपचार हेतु एम्बूलैंस गाड़ी की व्यवस्था की जा चुकी है,जहां सूचना पर तत्काल पशु एम्बुलेंस नियत समय पर पहुंचकर टीम द्वारा पशुओं का उपचार किया जा सकेगा ।

शिवराजपुर में पहुंची मोबाइल वेटनरी यूनिट सेवा वैन गाड़ी

पशु चिकित्सा अधिकारी डा विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में सभी विकास खंडों में शासन स्तर से पशुओं के दवा उपचार हेतु यह व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, उसी के तहत विकास खंड शिवराजपुर में यह गाड़ी विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है, विकास खंड स्तरीय जिन जिन जगहों से सूचनायें प्राप्त होगी वहां तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों की टीम पहुंचकर पशु उपचार सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेगी।

मोबाइल वेटनरी यूनिट सेवा से लोगों को घर बैठे मिल सकेगा पशु चिकित्सा उपचार का लाभ – सीवीओ

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आधिकारी आ रपी मिश्रा ने वार्तालाप के दौरान बताया कि विभाग द्वारा सरकार के मंशानुरूप सुविधाएं मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है , उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1962 पर सूचना देकर पशु पालक अपने घर बैठे ही पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर पशुओं का समुचित उपचार करा सकेंगे। तो वहीं घायलावस्था में तड़पने वाले अन्ना पशुओं का भी इस व्यवस्था से तत्काल उपचार व समुचित इलाज हो सकेगा ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button