उत्तर प्रदेशलखनऊ

न्यायाधीश व डीएम ने राजस्व अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

तहसील सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।

औरैया। शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को मुख्य अतिथि माननीय अनिल कुमार वर्मा, न्यायाधीश एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील सभागार में आयोजित राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से संबंधित शपथ दिलाई।


माननीय न्यायाधीश ने कहा कि न्याय कार्य बहुत ही संवेदनशील है इसमें हर पहलू को बहुत ही बारीकी से समझना पड़ता है, इसमें जरा सी चूक बहुत बड़ी गलती साबित होती है, इसलिए इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि आप लोगों को बाद निस्तारण में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए और वाद कार्यों को शीघ्र से शीघ्र सही न्याय मिल सके।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें, जिससे वाद कार्यों का विश्वास बना रहे और वह अपने वादों के निस्तारण से संतुष्ट भी हों। उन्होंने कहा कि आप अपने कार्य को इस प्रकार अंजाम दें कि वादी और प्रतिवादी पूरे विश्वास के साथ यह कह सके कि मेरे साथ कोई गलत नहीं हुआ है और जो निर्णय हुआ वह सही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button