जनप्रतिनिधियों की आत्मप्रशंसा के आधार पर बिधूना होना चाहिए स्वर्ग के समकक्ष

अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार कर रहे फिर करार जनता रही उन्हें नकार
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31मार्च 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना नगर पंचायत में यदि अब तक के जनप्रतिनिधियों व अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों की आत्म प्रशंसा को यदि आधार मान लिया जाए तो बिधूना नगर को स्वर्ग के समकक्ष होना चाहिए था लेकिन नगर की दुर्दशा देखकर अब तक जनप्रतिनिधियों के छलावे की शिकार हुई जनता इस बार अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों के भरोसे को नकारती नजर आ रही है ऐसे में मतदाताओं के इरादे भांपकर संभावित प्रत्याशियों की अभी से ही धड़कने बढ़ने लगी है ऐसे में इस बार बिधूना नगर पंचायत में होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में पुराने जनप्रतिनिधि पुनः अपना झंडा फहरा सकेंगे या नए चेहरों पर ही मतदाता भरोसा करेंगे फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन प्रत्याशियों की जनता का रोककर धड़कनें बढ़ रही है।
पिछले कई दशक के पंचवर्षीय चुनावों में अब तक बिधूना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे जनप्रतिनिधियों द्वारा जिस तरह से नगर पंचायत के मतदाताओं के पास जाकर अपने अपने कार्यकाल में समस्याओं के निराकरण कराने के राग अलापने व विकास कार्यों की उपलब्धियों का जिस तरह से गुणगान कर आत्मप्रशंसा कर मतदाताओं से फिर एक बार वोट की अपील की जा रही है उससे यदि जनप्रतिनिधियों की इस आत्मप्रशंसा को आधार मान लिया जाए तो बिधूना नगर को स्वर्ग के समकक्ष होना चाहिए था लेकिन नगर की जनता जिस तरह से आज तक नगर में जलभराव गंदगी पेयजल व तमाम कच्ची गलियों नालियों आदि की समस्याओं से जूझ रही उसके चलते इन नेताओं पर फिलहाल भरोसा करती नजर नहीं आ रही है वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर पहली बार दांव लगाने की मंशा बनाए तमाम नए लोग भी मतदाताओं को लुभावने सब्जबाग दिखाकर नगर के सर्वांगीण विकास का भरोसा देकर वोट की गुहारें लगा रहे हैं लेकिन पिछले कई चुनावों से लगातार जनप्रतिनिधियों के छलावे का शिकार हुई नगर की जनता इस बार इन नए संभावित दावेदारों पर भी फिलहाल भरोसा जमाती नहीं दिख रही है जिससे हालत यह है कि इस बार बिधूना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों की जनता के रुख को भांपकर अभी से ही धड़कनें तेज होती नजर आ रही हैं वही ऐसे में इस बार बिधूना नगर पंचायत में किसी पुराने जनप्रतिनिधि को अध्यक्ष पद का ताज पहनने का मौका मिलेगा या फिर कोई नया चेहरा ही अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाएगा यह कह पाना फ़िलहाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन इस बार नगर पंचायत का चुनाव काफी रोचक होने के आसार बने दिख रहे।