उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यापारियों व आमजनमानस की ज्वलन्त समस्याओं के सम्बन्ध में सौपा ज्ञापन

15 दिन में मांगे नहीं मानी जाने पर व्यापारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
03 अक्टूबर 2023

#औरैया।

उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने आज मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं को लेकर मागों का ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि शहर के व्यापारीगणों एवं आमजनमानस की कई गम्भीर समस्यायें है, जो कि आपके द्वारा निस्तारित हो सकती है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता को बिन्दुवार समस्याओं से अवगत कराया है। 15 दिन के अंदर मांगे नहीं मानी जाने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई के नेतृत्व में दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि सुपर सीट के समय लगभग मार्च 2023 में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नगर पालिका परिषद, औरैया की दुकानों के किराये में 25 प्रतिशत वृद्धि की गई थी, इसके बाद अगले पाँच वर्ष तक दुकानों के किराये में कोई वृद्धि किया जाना अनुचित है। संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा इस बोर्ड बैठक में पुनः पालिका परिषद की दुकानों के किराये में वृद्धि की गई है, जिसका हम सभी व्यापारी विरोध करते है। वारिसान किरायेदारी पर कोई भी नामांतरण शुल्क न लिया जायें। अन्य नामांतरण शुल्क में की गई वृद्धि को भी व्यापारियों की बैठक के बाद सहमति लेकर बढ़ाया जायें। किरायेदारी को रजिस्टर्ड पूर्व की ही शर्तों पर किया जाए, कोई नई शर्त नहीं रखी जाए। पुराने आबंटन पर नई शर्तों को लगाया जाना व्यापारी हितों के विपरीत होगा, जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। शहर में बन्दरों के आंतक से आम जनमानस गम्भीर रूप से मस्त है। आये दिन इनके हमलों से लोग घायल हो रहे है। हलात यह है कि बच्चें व महिलायें घरों में कैद रहने को मजबूर है। इसके अलावा आवारा कुत्ते व साड़ों से भी लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। अतः शीघ्रातिशीघ्र इन्हें पकड़वाने की पालिका परिषद से हम व्यापारीगण माँग करते है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने के लिए उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल औरैया नगर पालिका प्रशासन, औरैया से मांग रखता है कि जनहित को देखते हुए समस्त 06 बिन्दुओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है, अतः 15 दिन के अन्दर हम व्यापारियों की उक्त माँगों पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, अन्यथा की स्थिति में व्यापार मण्डल आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बब्लू, महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमर बिश्नोई, रवि शंकर शुक्ला, रामकुमार बिश्नोई, संजय वर्मा, सतीश वर्मा, अत्तू वर्मा, आरती नंदन तिवारी, रानू पांडे, सक्षम गुप्ता, मयंक शुक्ला एडवोकेट, अवधेश अवस्थी, मनीष गुप्ता, दीपक अग्रवाल, भानु राजपूत, माधव तिवारी, मनीष अग्रवाल, मोहित बाजपेई, नरेश गुप्ता, सचिन तिवारी, वेद प्रकाश राठौर, वीरेंद्र पाठक घड़ी वाले, विक्रांत दुबे, हरी गुप्ता, सर्वेश कुमार, दीपक पुरवार, अजय गुप्ता, आकाश गुप्ता, शुभम् मिश्रा, अवधेश अवस्थी, संदीप शुक्ला तन्नी, भगवान दास गुप्ता, अनिल गुप्ता लोहे वाले, मनोज गुप्ता, बबलू कपूर, अमरजीत सरदार, मनजीत सरदार, हरी मिश्रा, धीरेंद्र पांडे, बृजेश बंधु, अंकुर, अजय वर्मा, मोहित वर्मा सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button