उत्तर प्रदेशलखनऊ

सास प्रधान,बहू कोटेदार,राशन वितरण में हो रही खुलेआम मनमानी !

:- ग्राम प्रधान के बेटे कोटेदार पर राशन घटतौली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,डीएम को भेजा शिकायती पत्र

:- एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने की जांच,मिली अनियमितताएं एवं खामियां

:- एक ही घर में प्रधान व राशन दुकान संचालन की भी है गम्भीरता पूर्वक जांच,शासनादेश के मुताबिक होगी अग्रिम कार्यवाही – पूर्ति निरीक्षक

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

कानपुर नगर

जनपद के घाटमपुर तहसील के ग्राम गुच्चूपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र में देते हुए बताया कि कोटेदार खाद्यान्न वितरण करने के दौरान मनमानी घटतौली करते हुए राशन बांटता है। ग्रामीणों द्वारा डीएम के पास पहुंची शिकायत पर एसडीएम को जांच के लिए आदेशित कर दिया गया , जिसमें एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों की शिकायतों ध्यान में रखते हुए ग्राम सभा में जाकर राशन वितरण प्रणाली व्यवस्था की जांच कर आख्या रिपोर्ट देने निर्देश दिए,
बताना है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम गुच्चूपुर के दर्जनों राशनकार्ड धारकों का कहना है कि गांव में कोटेदार की ओर से खाद्यान्न का वितरण में घटतौली किया जा रहा है, शिकवा-शिकायत पर भी नजदीकी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है ।
जहां एसडीएम घाटमपुर ने पूर्ति निरीक्षक को तत्काल जांच हेतु निर्देशित करते हुए रिपोर्ट आख्या प्रेषित का आदेश जारी कर दिया।

सास प्रधान,बहू कोटेदार,बेटा उठा रहा घर कोटेदार व प्रधानी का भरपूर फायदा

गांव गुच्चूपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि महिला ग्राम प्रधान का बेटा आदित्य पाल कोटेदार है, पत्र में कहा गया है कि कोटेदार चुनावी रंजिश के कारण ही राशन मे घटतौली करता है वह कई माह से राशन में घटतौली करते चले आ रहे हैं जिसमें यदि कोई ग्रामीण विरोध करता है तो उससे अभद्रता भी करता है,

एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने की जांच

पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए निर्देशित किया, जिसमें पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार ने मंगलवार को गांव पहुंच कर ग्रामीणों की शिकायतों पर जांच की, उन्होंने बताया कि मां रामा देवी पाल वर्तमान प्रधान है, बहू कोटेदार है,जिसमें की बेटा आदित्य पाल दुकान का संचालन करता है, पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक ही घर में सास प्रधान व बहू कोटेदार के सम्वंध को लेकर प्रधान व उचित दर विक्रेता की दुकान का संचालन किये जाने वाले प्रकरण जैसे मामले को लेकर जांच की जा रही है, यदि शासनादेश में कहीं उल्लेख मिलता है और दोनों कार्य अवैधानिक पाया जायेगा, उच्च अधिकारियों के निर्देश के तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही अवश्य अमल में लाई जाएगी, वहीं राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताएं मिलीं हैं पूरी जांच आख्या रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जायेगी,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button