लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 13 सदस्यों को मुठभेड में किया गया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
लूट करने वाले गिरोह जिनके कब्जे से लूटी हुई पीतल की टोंटी, फेरुल (कनेक्टर), पाइप,2 ट्रक,1 बुलेरो कार (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये),2 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं।
इटावा: नमामि गंगे परियोजना के यार्ड में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखो रुपए के माल की लूट करने वाले गिरोह के तेरह सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद एसएसपी ने प्रेसवार्ता में किया बड़ा खुलासा ।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए सभी बदमाश सरकारी परियोजनाओं के गोदाम को निशाना बनाकर देते थे लूट की वारदातो को अंजाम!

गिरफ्तार लुटेरों ने झांसी, नोएडा में बैंक एटीएम काटकर लूटने, एमपी के ग्वालियर, राजस्थान के झालाबार, हरियाणा के मेवात, यूपी के इटावा में सरकारी परियोजनाओं के गोदामों में सरकारी माल की लूट कर वारदातो को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से चित्रकूट में और इटावा में के गोदाम से लूटे हुए लगभग एक करोड़ का सरकारी माल, एक बुलेरों, दो ट्रक, दो तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद ।
गिरफ्तार बदमाशो में ग्यारह यूपी के नोएडा और दो बदमाश हरियाणा के नूंह जिले के निवासी है
अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह ने 75 हजार रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की।