उत्तर प्रदेश

सीएससी से मत्स्य उद्योग से जुड़े लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 22 नवंबर 2024*
*#औरैया।* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग और डेयरी मंत्रालय के द्वारा अब सभी मत्स्य उद्योग से जुड़े लोगों का रजिस्ट्रेशन पूरे देश में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है।                                                     .इस क्रम में जिले में भी सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है सीएससी के जिला प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन से जुड़े लोगों का डाटा तैयार करना है जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया में तेजी से सुधार किया जा सके। इस योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन के बाद अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए उनको सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1200 रजिस्टर्ड मछुआरे हैं। उनका तो पंजीकरण होना ही है साथ ही साथ जो लोग भी इस व्यवसाय से जुड़े हैं वह लोग भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी पात्र लोग अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर दस्तावेज आधार पैन कार्ड बैंक पासबुक फोटो एवं मोबाइल लेकर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क कराएं। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इसी क्रम मे जनपद मे आज विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर मे कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों का पंजीकरण  और वाईसी के प्रक्रिया को पूरा किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button