उत्तर प्रदेशलखनऊ
नाथ सरोवर में डूबने से युवक की मौत

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमारGT-70029
रसडा़ बलिया
रसड़ा (बलिया )श्रीनाथ सरोवर रसड़ा में एक युवक के डूबने से मृत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथ सरोवर में सोमवार की सुबह तैरती हुई लाश दिखाई दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस लाश को सरोवर से बाहर निकलवायी जिसकी पहचान लोगों ने आशीष गुप्ता(34) पुत्र अजीत गुप्ता निवासी मेरुराय का पूरा रसड़ा से की । पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।किन परिस्थितियों में पोखरे में डूबा इसकी पुष्ट जानकारी नहीं हो पायी जबकि आशीष रात से हैं घर से गायब था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दी