उत्तर प्रदेशलखनऊ

शहीद मनोज सिंह चौहान के शहीदी दिवस पर जिलाधिकारी ने उनके पैतृक गांव जिठरौली में मूर्ति का किया अनावरण

आने वाली पीढ़ियां शहीद मनोज सिंह चौहान के बलिदान को कभी नही भूल पायेंगी और उनसे आज के युवा सदैव प्रेरित होते रहेंंगे: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
10 मार्च 2023

शहीद मनोज सिंह चौहान के शहीदी दिवस पर उनके पैतृक गांव जिठरौली, तहसील अकबरपुर, कानपुर देहात में बृज गोपाल यादव जी डिस्ट्रिक प्रेसिन्डेट जनरल सिक्रेटरी इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन, कानपुर देहात की पहल से धर्मेन्द्र सिंह परिहार की पूरी टीम द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी नेहा जैन भी उपस्थित रही। शहीद मनोज सिंह चौहान 2004 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान नौशेरा सेक्टर में दुश्मनों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए, इनका जन्म 15 सितंबर 1972 को इसी ग्राम में हुआ था, इनकी मॉ का नाम बिटोला देवी और पिता का नाम इन्द्रपाल सिंह चौहान हैं, उन्हीं के बलदान की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी ‘‘वीर नारी पुष्पलता‘‘ को प्रमाण पत्र भी जिलाधिकारी के हाथों प्रदान किया गया। इस मौके बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर आकर मैं अत्यन्त गौरवान्वित महसूस कर रही हूॅ, आने वाली पीढ़ियां शहीद मनोज सिंह चौहान के बलिदान को कभी नही भूल पायेंगी और उनसे आज के युवा सदैव प्रेरित होते रहेंंगे, आगे उन्होंने कहा कि यहां पर शहीद मनोज सिंह चौहान की माता जी उपस्थित है मैं उनके दुःख और वेदना को समझ सकती हूॅ, उनके पुत्र शहीद मनोज सिंह चौहान ने हम सभी को अपने कार्यो के प्रति सचेत एवं समर्पित होने हेतु प्रतिबद्ध किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोग फूलों के बगीचे में पहुंचकर फूलों की तारीफ तो करते है लेकिन उनको सिंचित एवं पुष्पित करने वाले माली की तारीफ बहुत कम करते है, लेकिन आज मैं इस अवसर पर इस मॉं की भरपूर तारीफ करना चाहेती हूॅ जिन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया, जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दे दी, उन्होंने आगे कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल के दौरान करीब दो शहीदों की मूर्ति का अनावरण इस जिले में किया गया, उन्होंने कहा कि हम सब जिला मुख्यालय पर भी एक शहीद स्मारक बना रहे है, जिसका अनावरण शीघ्र ही किया जायेगा। उन्होंने सभी उपस्थित सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी भावनाऐं सदैव आप के साथ है, आप का बलिदान एवं त्याग हमें सदैव प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह पर नाट्य भी प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जिठरौली में भी गई जहां शहीद मनोज सिंह चौहान ने बचपन में शिक्षा प्राप्त की थी। वहां पर चल रहे शिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित बच्चों से वार्ता की तथा विद्यालय में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के फाउण्डर एंड नेशनल प्रेसिडेंट जोगेन्दर सिंह सेंगर, रामराज यादव, सुरेश बाबू शर्मा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे, साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, उप जिलाधिकारी भूमिका यादव ग़ाम प़धान रचना सिंह इनद़ पाल पुष्पलता काजल सिंह भी उपस्थित रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button