उत्तर प्रदेशलखनऊ

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंध सभा के मंडलीय प्रभारी की अध्यक्षता में प्रबंधकों की हुई एक आवश्यक बैठक


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

दिनांक 30/ 9/ 2023 को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्ध सभा के मंडलीय प्रभारी श्री प्रभाकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रबंधकों की एक बैठक तिवारी ज्वालाप्रसाद आर्य कन्या इण्टर कॉलेज नौरंगाबाद में संपन्न हुई। जिसमें गंभीरता से विचार किया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा द्वारा माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के प्रावधानों एवं शासनादेशों का खुला उल्लंघन करते हुए सम्मानित प्रबंधकों को प्रताड़ित करते हुए अपमानजनक पत्र व्यवहार कर रहे है। ज़िला विधायल निरीक्षक द्वारा जानबूझकर पराकाष्ठा करते हुए विद्यालय के वेतन बिल की प्रति विधायल के प्रबंधक एवं विधालय कार्यालय को प्रदान नहीं कर रहे है सूचना अधिकार के अन्तर्गत वेतन देय की प्रति माँगने पर प्रबन्धक को थर्ड पार्टी घोषित कर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों से प्रति प्रदान करने हेतु सहमति / असहमति माँग रहे हैं। सभा में निर्णय लिया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा श्री मनोज कुमार के रवैये को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव एवं डी॰जी॰ स्कूल से भेंट कर उन्हें अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।कतिपय दबाब में मनमाने निर्णय को संगठन बर्दास्त नहीं करेगा। बैठक में प्रदीप चौहान (महात्मा गाँधी सैनिक इ॰का॰),देवी प्रसाद पटेल (के॰के॰ इ॰का॰), राकेश कुमार ( जनता इ॰का॰ पूठन सकरोली) , डा॰ सुरेन्द्र बहादुर सक्सेना (आर्य कन्या इ॰का॰), सतेंद्र सिंह ( जनता इ॰का॰ कुण्डेसर), सर्वेश पाठक (आर॰डी॰ पाठक इ॰का॰), भूपेन्द्र चौधरी (सर्वोदय इ॰का॰लौंगपुर), डा॰ विनोद चौधरी (प्रचार भारती उ॰मा॰वि॰ समथर) ,नरेश चौधरी (जवाहर इ॰का॰ बुआपुरा), शिवप्रकाश तिवारी( जवाहर इ॰का॰ चकरनगर) मोजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button