उत्तर प्रदेशलखनऊ

हो गई होलिका दहन 8 मार्च को मनाई जाएगी होली

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया) होलिका दहन सोमवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाई जाएगी ।विदित हो कि 6-7 मार्च की रात्रि 12:30 बजे नगर के गांधी पार्क में विद्वान ब्राह्मण के द्वारा विधि विधान से होलिका जलाई गई ।इसके पूर्व गांधी पार्क रसड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। राधा कृष्ण संग होली का अद्भुत दृश्य देखने को मिला यह आयोजन समाजसेवी विनय शंकर जयसवाल के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें नगर के सभी सम्मानित गण की सहभागिता रही। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग इसी समय होलिका दहन का आयोजन हुआ, जिसमें शाम से ही होली की गवनई के साथ होली गीत गाते हुए होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर होलिका जलाई गई उसके बाद परिक्रमा कर लोग अपने गंतव्य को गए रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ 8 मार्च को मनाई जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button