28 वीं वाहिनी पीएसी में इटावा नगर पालिका परिषद द्वारा बांटे गए 150 गीला व सूखा डस्टबिन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-शासन के निर्देशन मे सिटी को गुड टू ग्रेट बनाने हेतु 10 तक डोर टू डोर अभियान के अन्तर्गत 28 वीं वाहिनी पीएसी मे नगर पालिका परिषद , इटावा के द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 150 गीला व सूखा कूडा भरने के लिए हरे व नीले कलर की डस्टबीनो का वितरण किये गये।
मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अनिल कुमार सिंह (आईपीएस) सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी, इटावा ने आवासो , सफाई कर्मचारियों तथा कार्यलयो मे . अपने कर कमलो द्वारा वितरित करने के बाद शासन व नगर पालिका परिषद , इटावा के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर पीएसी के शिविर पाल- उमाकान्त त्रिपाठी , सहायक- शिविर पाल – पकंज कुमार , एएसआई – ज्ञानेन्द्र सिंह , एसीएमटी प्रभारी- गिरीश बाबू वशिष्ठ, गिरीश नारायण दुबे , सत्येन्द्र कुमार उपस्थित
रहेशासन की योजना को सफल बनाने में मुख्य रूप से राज्यपाल द्वारा सम्मानित,ब्राण्ड एम्बेसडर नगरीय- हरीशंकर पटेल मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाह , डीपीएम ( नगरीय)- सुनील कुमार , डीसी( नगरीय) – हिमांशु यादव , सफाई नायक – जयराज आदि की भूमिका महात्वपूर्ण रही।