उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ
देवास जिले में मार्च माह में अवकाश के दिनों में जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे !

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
देवास, 03 मार्च 2023/ वरिष्ठ जिला पंजीयक देवास श्रीमती मंजूलता पटेल ने बताया कि जन सामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासकीय राजस्व को दस्तख़त रखते हुए, मार्च माह में होली के अवकाश को छोड़कर समस्त सार्वजनिक अवकाश में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे।






