उत्तर प्रदेशलखनऊ
छत से गिरकर बालिका हुई जख्मी, भर्ती

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अप्रैल 2023
#औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक मासूम बालिका सोमवार की शाम छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन तोड़ पड़ी और बालिका को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसके चेहरे पर कई ताकि आये हैं।
शहर के मोहल्ला विधिचंद निवासी महक 5 वर्ष पुत्री स्वर्गीय छोटे सिंह सोमवार की शाम आंधी पानी आने से पहले अपने घर की छत पर खेल रही थी, उसी समय वह अचानक छत से नीचे गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले दौड़ पड़े और बालिका को आनन- फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उसके चेहरे पर कई टांके आये हैं। बालिका का इलाज अस्पताल में चल रहा था।