लखनऊ

शाहपुर कामा में दोपहर का भोजन एसडीएम ने बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर चखा,जांच के निर्देश

:- एसडीएम बिल्हौर रश्मी लाम्बा ने शिवराजपुर विकास खंड के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का किया निरीक्षण,शिक्षा के प्रति दिये दिशा निर्देश

:- भोजन सामग्री गुणवत्ता पायी खराब, सामग्री सप्लाई एनजीओ संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
डिजिटल प्लैटफॉर्म
प्रभाकर अवस्थी
शिवराजपुर ।
मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों के साथ बैठकर भोजन को चखते हुए उसकी गुणवत्ता को परखने हेतु, विद्यालयों में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं आदि के जांच के निर्देश भी एसडीएम ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान जारी कर दिए।
बिल्हौर परगना धिकारी रश्मि लाम्बा द्वारा बुधवार को तहसील क्षेत्र के विकास खंड शिवराजपुर के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां एसडीएम द्वारा विकास खंड स्थित शाहपुर कामा शिवराजपुर शिवली रोड स्थित क्रासिंग समीप बर्राजपुर प्रथम व द्वितीय सहित अन्य दो विद्यालयों की औचक जांच व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बंटने वाले मिडडे मील भोजन आदि की गुणवत्ता की बारीकियां को गहनता पूर्वक संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि अक्सर जानकारियों के मुताबिक उन्होंने शाहपुर कामा, शिवराजपुर प्रथम व द्वितीय विद्यालय का सर्वप्रथम निरीक्षण किया।

एसडीएम के साथ दोपहर का भोजन कर बच्चे चहकते व खिलखिलाते आये नजर

तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर
विकास खंड के शाहपुर कामा में जब उपजिलाधिकारी पहुंची तो वहां मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसा जा रहा था, उन्होंने ने भी बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर भोजन को चखा, वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्हें बच्चे एसडीएम बिल्हौर के साथ भोजन करते हुए आनंदित हो रहे थे।

एसडीएम के निरीक्षण के दौरान भोजन सामग्री में मिली गढबढी,जांच के निर्देश

एसडीएम बिल्हौर द्वारा शाहपुर कामा व शिवली शिवराजपुर क्रासिंग समीप स्थित विद्यालयों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, एनजीओ के तहत भोजन सामग्री सप्लाई किये जाने जानकारी विद्यालय अध्यापकों के द्वारा मिली है, भोजन सामग्री सप्लाई करने वाली एनजीओ को नोटिस पत्र के माध्यम से जवाब मांगा जाएगा, इसके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी,उन्होंने शिक्षा को लेकर भी में अध्यापन कार्य कराने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button