उत्तर प्रदेशलखनऊ

पार्षद के धरने के चार दिवस बाद कुंभकरण की नींद से जागा नगर परिषद प्रशासन

दिनांक 25.02.2023

11 समस्याओं में से 9 बिंदुओं के निराकरण की दी लिखित सूचना

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र श्रीवास देवास म.प्र.

कन्नौद। नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा नगर की जनसमस्याओं से जुड़े 11 बिंदुओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन षनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर पार्षद केलेवाले ने चर्चा के दौरान बताया कि मुझे नगर परिषद द्वारा लिखित में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनसमस्याओं के 11 मांगों मे से 9 मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। तथा दो बिंदुओं पर अब तक भी संशय बरकरार है।

इन मांगों के निराकरण हेतु नगर परिषद द्वारा की जा रही है कार्रवाई

गौशाला निर्माण किए जाने की मांग पर नगर परिषद द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि निकाय द्वारा गौशाला निर्माण हेतु प्रस्ताव क्रमांक 39 दिनांक 24 जनवरी 2023 से परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जा चुका है। गौशाला निर्माण हेतु नियमानुसार भूमि की आवश्यकता है। भूमि आवंटन हेतु कलेक्टर को निकाय द्वारा पत्र क्रमांक 546/ 2023 कन्नौद, दिनांक 24 फरवरी 2023 को प्रेषित किया जा चुका है। भूमि आवंटन एवं आर्थिक सहायता प्राप्त होने के उपरांत गौशाला निर्माण की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार से नगर के सभी नालांे की सफाई अभियान आगामी 1 मार्च से जेसीबी के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आगामी 26 मार्च को द्वितीय किस्त का हितग्राहियों के खाते में राषी का स्थानांतरण किया जाएगा। इसी प्रकार से निकाय द्वारा रजिस्ट्री नामांतरण किए जाने में रजिस्ट्री का एक प्रतिशत शुल्क लिए जाने पर आगामी परिषद बैठक में शुल्क कम करने हेतु प्रस्ताव रखा जाएगा। इसी प्रकार से पांच अन्य बिंदुओं के निराकरण हेतु कार्रवाई किए जाने की सूचना पार्षद को दिए गए सूचना पत्र के माध्यम से दी गई है। लेकिन गत वर्ष आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान रावण का पुतला निर्माण के दौरान गरीब मजदूर मुबारिक खान की दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके परिवार की योग्य मदद किए जाने के संबंध में नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है। पार्षद केले वाला द्वारा मृतक मुबारिक की मानवीय आधार पर योग्य मदद किए जाने के लिए जिला कलेक्टर से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। स्वीकृत सीएम राइस स्कूल को नगर के एकमात्र खेल मैदान न्यू गोल्डन ग्राउंड़ से अन्य स्थल पर नगरीय सीमा में स्थानांतरण किए जाने के संबंध में नगर परिषद द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। धरना स्थल पर नगर के गणमान्य मुरारीलाल तापड़े, सुदामाप्रसाद भारतीय, पुर्व सरपंच नरेंद्र कांसल, रोहित बंडावाला खातेगांव, मुकेश पटेल खारदा, पानसिंह जाट, जितेंद्र जाट, आशिक माचिया, आशीष अग्रवाल, रिंकू राठी, कमल साहू, कैलाश चौरसिया, बब्बर बेस, प्रदीप श्रोत्रिय, कमल लोवंशी, प्रेमनारायण जाट, नरेंद्रसिंह राजावत, गजानंद साहू आदि ने धरना अपना समर्थन दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button