उत्तर प्रदेशलखनऊ

महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। “का लेके शिव के मनाईं हो शिव मानत नाही” क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों ने जमकर अवघड का पूजन किया. तेरस फाल्गुन कृष्ण पक्ष दिन शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ को खूश करने के लिए श्रद्धालुओं ने मन्दिरों शिवालयों पर पहूँचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस मौके पर भोर से ही आस्थावान लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था जिससे दिनभर भीड़ लगी रही. नगर पंचायत के बाजार शिव मंदिर, ब्राह्मणपुरा, चचया, भण्डारी, सरायचावट, तिलकारी, जजला, बलुआ भंगमलपुर, जहांगिरापुर सहित क्षेत्र के सधुआइनकुटी शिव मंदिर, मलप, पाण्डेयपुर कामेश्वर नाथ, नरहीं, डिहवा, वीरपुरा, सलेमपुर, गोठाईं, कसेसर, ताडीबडागांव, ढेकवारी, देवरिया, मालीपुर, निछुआडिह, परिसिया, इन्दासो, अमहर पट्टी उत्तर के प्राचीन शिव मंदिर आदि गावो मे नर नारी संग बच्चों की भींड ने भगवान शंकर के मन मुताबिक भांग, धतुरा, अक्षत, फूल, बैर, जल, दूध, वेल पत्र, अबीर, फल, मिष्ठान के साथ
बढचढकर दरबार मे हाजिरी लगाकर पूजन किए. इस अवसर पर लोंगो ने पूजन अर्चन कर दर्शन मे लग रहे.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button