लखनऊ

नियमों को तार तार कर खदानों में हो रहा अवैध खनन, परिवहन अफसर हुये बेखबर ! Fatehpur

सौरभ सिंह
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
फतेहपुर |
अवैध खनन को लेकर जनपद हमेशा सुर्खियों में रहा। यहां दर्जनों अधिकारियों के निलंबन से लेकर सीबीआई जांच तक अवैध खनन में हो चुकी है। मगर काली कमाई पर अच्छे-अच्छे बिक गए कभी कबार अधिकारियों ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए प्रतिबद्धता जरूर दिखाई मगर यह भी सिस्टम के आगे नतमस्तक नजर आए। जनपद के खंडो में शुरुआती दौर से अराजकताऐ जारी हैं। अफसरो के छापेमारी के बाद भी खदान संचालक बेखौफ हो लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं खनिज उद्गम स्थल से धड़ल्ले से ओवरलोड लोड वाहनों का शाम होते ही परिवहन जारी रहता हैं। हाल में ही खागा तहसील क्षेत्र के गढ़िवा मझगवां मोरंग खंड में जल क्षेत्र से हैवीवेट मशीनों से 15 से 20 फीट गहरे जल क्षेत्र से मोरंग निकालने का व ओवरलोड वाहनों के परिवहन का वीडियो फोटो वायरल हुए हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है व जमकर ओवरलोड वाहनों का परिवहन किया जा रहा हैं। हालांकि हमारा समाचार पत्र वायरल वीडियो फोटो की पुष्टि नहीं करता | वही मामले को अपर जिला अधिकारी ने बताया कि यदि नियमों का उल्लंघन जांच के दौरान पाया गया तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी व ओवरलोड परिवाहनों पर निमानुसार विधिक कार्यवाही संबंधितों के साथ की जाएगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button