उत्तर प्रदेशलखनऊ
तकिया से बैसवारा रेलवे स्टेशन के बीच पोरई मार्ग में रेलवे लाइन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
नीचे से बने अंडरपास में बरसात अधिक होने से जलभराव हो गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है |
उन्नाव से रायबरेली राजमार्ग से जुड़ा लिंक मार्ग पोरई खेसुआ होते हुए भाटन खेड़ा से बिहार रोड में मिल जाता है इस लिंक मार्ग पर रेलवे अंडर पास बना हुआ है जिसमें अधिक बरसात होने के कारण पानी भर गया है और लोग जान जोखिम डाल कर के मोटरसाइकिल व साइकिल से निकल रहे हैं व गिर भी रहे हैं जिससे स्कूल के बच्चे बुजुर्ग आदि लोगों का जाना बंद हो गया है इस लिंक रोड चिल मिल खेड़ा, चक, खेसुवा, पोरई भाटन खेड़ा ,दुर्गागंज ,आदि अनेकों गांव के लोगों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है अब लोगों को आने जाने के लिए कई किलो मीटर चक्कर लगाकर बिहार से आना पड़ रहा है|