उत्तर प्रदेशलखनऊ

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव शक्ति पाने का आपने शिव की पूजा करके अपने आप में आने का

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर पुखरायां कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वही भोले की पूजा करने के लिए शिवालय पूरी तरह से तैयार पुखरायाॅ कस्बे के श्री आनंदेश्वर बाबा धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भूत भावन भगवान शिव का छठवां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें रामचरित मानस का अखंड पाठ 17 फरवरी पूर्व शुरू हुआ जो 18 फरवरी दिन शुक्रवार रामचरितमानस के अखंड पाठ का समापन हवन कन्या भोजन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है वही आनंदेश्वर बाबा धाम का भव्य श्रृंगार जो शनिवार के दिन अपने भक्तों को देखने को मिलेगा वही कार्यक्रम संचालक राजकिशोर अग्रवाल ने बताया कि भूत भावन भगवान शिव का अद्भुत श्रृंगार भी किया जाएगा जिसका लोग आकर के दर्शन करें व रात्रि में जागरण का आनंद लें वही बड़े महादेव मंदिर से दोपहर 2: बजे भव्य शिव बारात रुद्र सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए आनंदेश्वर धाम मैं पहुंचेगी जहां पर भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा वही रुद्र सेवा समिति के आयोजक प्रसून गोयल प्रफुल्ल गोयल मुकुल पांडे मोनू मिश्रा अंकित सचान राजकिशोर अग्रवाल मदन मिश्रा आदि लोग बरात के आए हुए लोगों का स्वागत करेंगे वही राजकिशोर अग्रवाल ने बताया नगर के सभी लोग आकर भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह में शामिल हो व आशीर्वाद प्राप्त करें वहीं रात्रि जागरण में टीटू तिलकधारी द्वारा शिव तांडव नृत्य और अन्य झांकियां दिखाई जाएंगी वही नगर के बड़े महादेव मंदिर,झगड़े सर महादेव मंदिर, बाल रुद्र हनुमान मंदिर’ संकट मोचन हनुमान मंदिर बाल हनुमान मंदिर जहां पर भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा वही भगवान शिव को अर्पित करने के लिए लोग भांग धतूरा बेलपत्र व अन्य पूजन की सामग्री खरीदते हुए नजर आए

Global Times 7

Related Articles

Back to top button