उत्तर प्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री के महिला सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीले चावल व पत्रक देकर महिलाओ को किया आमंत्रित

जनसभा स्थल तिरंगा मैदान ककोर का भी निरीक्षण कर तैयारियो का लिया जायजा

जीटी-7, ग्लोबल टाइम्स डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता।
25 अक्टूबर 2023

औरैया। आगामी 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का होने वाला “महिला वर्ग सम्मेलन” के लिये ओरैया नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने पीले चावल एवं पत्रक देकर महिलाओ को आमंत्रित किया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ने तिरंगा मैदान ककोर में जनसभा स्थल में बने पंडाल व हैलीपैड का पीडब्ल्यूडी विगाग के अधिशाशी अभियंता अभिषेक यादव व भाजपा पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा, वही जो कमी दिखी उसको सही करने के लिए अधिशाषी अभियंता से वार्ता की।
निरीक्षण करने के बाद पंडाल में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर आगामी 28 अक्तूबर को उप्र के मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयारियों का जायजा लिया और सभी को जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में महिलाओ को आमंत्रित कर रैली को सफल बनाने की अपील की । निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, दिबियापुर मंडल प्रभारी कुलदीप दुबे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम।गुप्ता,चंद्रकांती मिश्रा,ऋषि पांडेय,राजेश कुमार अग्निहोत्री, कमलेश अवस्थी, दीक्षांत गुप्ता, राहुल गुप्ता, सोनू सोनी, अनुराग दीक्षित, सौरभ राजपूत, विशाल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button