उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर देहात में माँ बेटी वाली घटना से जनता में भारी आक्रोश !


जनता बोली सरकारी अफसर की है, लापरवाही !
सरकार भी दे रही साथ !


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले कुछ निर्णय को जनता जितना सराह वहीं आज सरकार की उतनी ही किरकिरी होती नजर आ रही है।
अभी कानपुर देहात की माँ/ बेटी हाल की घटना से जनता इतना विह्वल हो उठी की जनता ने यहाँ तक बोल दिया कि यह माँ बेटी की चिता नहीं सरकार की चिता जलती नज़र आ रही है।
जनता बोल रही है, की जिस तरह से जनता के साथ गलत तरीके से आला अधिकारियों के बर्ताव हो रहा है, लापरवाही बढ़ रही है, एक के बाद एक घटना सामने आती जा रही है,, कहीं ना कहीं सरकार से जनता से भरोसा उठता जा रहा है!
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं, जनता का कहना है,, सरकारी अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार के कठोर शासन का भय दिखा कर जनता का शोषण कर रहे घूंस ले रहे अनियमित तरीके से कार्य कर रहे हैं, कोई पूँछने वाला नहीं है।
आवाज उठाने वालों पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर आवाज को दबाया जा रहा अगर कोई अपनी बात कहना भी चाह रहा है, तो उसको सरकार विरोधी बता कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है!
जनता का कहना है,, अगर ऐसे ही सरकारी तंत्र द्वारा जनता उत्पीड़न होता रहा तो आने वाले समय मे सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
अब देखना यह है, की सरकार द्वारा ऐसे प्रकरण पर क्या कार्यवाही की जा रही है,, आने वाले समय मे सरकारी आला अफसरों को नियंत्रित किया जाता है,, य फिर ऐसे घटनाओं का आगे और सरकार द्वारा इंतजार किया जाएगा !
यह रिपोर्ट जनता द्वारा दिये गए बयान पर आधारित है! इसका उद्देश्य किसी के राजनीति भावना आहत न करके समाजिक विचारों को दर्शाना है!
संजय सिंह

Global Times 7

Related Articles

Back to top button