कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर घायल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता विकास अवस्थी।
दिबियापुर,औरैया। कस्बा दिबियापुर सीआईएसफ गेट के सामने शनिवार की देर शाम चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गये। चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद जमकर लात घुसा और थप्पड़ बरसाये।
बाइक सवार अपनी मां के साथ औरैया से दिबियापुर वापस लौट रहा था।घायल युवक सानूर और उसकी माँ दिबियापुर थाने के पीछे लोहिया नगर का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चार पहिया वाहन चालक को लिया गिरफ्त में ले लिया। चार पहिया वाहन चालक के अन्य साथी मौके से हुए फरार हो गये। राहगीरों द्वारा बताया गया कि कार चालक ने लगातार थप्पड़ बरसाए।कार चालक टक्कर मारने के बाद मदद की बजाय घायलों को ही जमकर पीटा रहा। एनटीपीसी चौकी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को दिबियापुर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र कराया भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सौ शैय्या युक्त जिला अस्पताल चिचौली के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौजूद थे।