उत्तर प्रदेश

खेत में लगी आग 8 बीघा भूसा जलकर राख

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव में बिनपुरापर अड्डा में रविवार को दोपहर में खेत में अचानक लगी आग में करीब 8 बीघा खेत का भूसा जल गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। राम जी लाल पाल का गांव के पास ही खेत है। खेत पर ही कटा भूसा पड़ा हुआ था। रविवार को दोपहर के वक्त अचानक खेत में आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े तब तक आग पास ही पड़े 8 बीघा भूसे के ढेर में सुलग उठी। रामजी पाल ने बताया कि दमकल को सूचना देने के लिए फोन किया तो फोन नहीं उठा बाद में ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। करीब 8 बीघा खेत की भूसा स्वाहा हो गया। पीड़ित ने कहा जानवरो को खाने के लिए भूसा रखा था अब आग लगने से जानवरो के लिए भूसा खरीदना पड़ेगा।इसके बाद फिर दोपहर डेढ बजे के बाद खेतो के किनारे फिर आग लग गई ग्रामीणों ने फिर आग को बुझाया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button